नोएडा। सेक्टर-67 में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर में प्राधिकरण ने एक ही स्थान पर जरूरत की सभी सुविधाएं देने के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है। एआरटीओ रचना यदुवंशी व आरआई महेश शर्मा ने प्राधिकरण चेयरमैन रमारमण को ट्रांसपोर्ट नगर में एआरटीओ दफ्तर बनाए जाने का प्रस्ताव सौंपा है।
इस
मामले को लेकर प्राधिकरण चेयरमैन रमारमण ने सकारात्मक संकेत दिए हैं।
उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में एआरटीओ दफ्तर के लिए जमीन भी चिन्हित करा दी
है। एआरटीओ रचना यदुवंशी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में दफ्तर के लिए
जमीन लेने के लिए हमारी ओर से पूरा प्रस्ताव भेजने के बाद अब मौके पर भी
निरीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी
फिटनेस का काम किया जाएगा। उससे सबसे बड़ा फायदा ट्रांसपोटर्स को ही होगा।
उन्हें इधर-उधर चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। रचना यदुवंशी ने बताया शहर
में बनने वाले ट्रैफिक पार्क में भी एआरटीओ विभाग को जगह दी जा रही है।
यहां पर ड्राईविंग टेस्ट के लिए ट्रैक बनाया जाएगा। इस ट्रैक को पूरी तरह
कंम्प्यूटरीकृत कर टेस्ट लिया जाएगा। इससे कोई भी व्यक्ति टेस्ट देगा और
कम्प्यूटर ही उसे पास और फेल की रिपोर्ट देगा। \'\'जिस तरह से शहर की
आबादी बढ़ रही है। उसे देखते हुए एआरटीओ विभाग के लिए और अधिक जमीन की
जरूरत थी। यहां आने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस पर विशेष
बल दिया जा रहा है। एआरटीओ रचना यदुवंशी नर्सिंग होम और गेस्ट हाउस भी होंगे ट्रांसपोर्ट
नगर में नर्सिंग होम और गेस्ट हाउस के लिए भी जगह चिन्हित कर दी गई है। इन
दोनो सुविधाओं को जरूरत के हिसाब से रखा गया है। यहां दूर दराज से आने
वाले ट्रांसपोटर्स को अंदर ही अंदर ही रहने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके
अलावा भारी तादाद में वाहन चालक यहां रहेंगे तो उनके स्वास्थ्य की देखभाल
के लिए डॉक्टर होने जरूरी है इसलिए नर्सिंग होम भी बनेगा।
|
|
|
|