नोएडा। थाना सेक्टर-20 प्रभारी रीता यादव के तबादले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को सपा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव की गाड़ी से हूटर उतारने से जोड़कर देखा जा रहा है।
अध्यक्ष
राकेश यादव ने बताया कि इस मामले में मेरा कोई हाथ नहीं है। रीता यादव का
तबादला काफी समय पहले हुआ था। अब एसएसपी ने उन्हें रिलीव कर दिया उससे मेरा
क्या लेना-देना। इस मामले को मुझसे जोडऩा एक राजनीतिक षडयंत्र है। जो लोग
तबादले के पीछे मेरी भूमिका बता रहे हैं। मैं उनके खिलाफ माननीय न्यायालय
में जाकर मानहानि का दावा करूंगा। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष मुलायम
सिंह यादव से भी उन लोगों की शिकायत करूंगा जो मुझे इस मामले में घसीटने की
कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रीता यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं न
कि नोएडा पुलिस में। उनका तबादला प्रदेश भर में कहीं भी हो सकता है। रीता
यादव के साथ-साथ आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर्स के तबादले हुए हैं। ये
तबादले रूटीन वर्क में शामिल है।
|
|
|
|