नई दिल्ली। किसानों के लिए यह अच्छी खबर है कि आज केन्द्र सरकार की कैबिनेट ने सुगर मिल मालिकों को ब्याज रहित 6 करोड़ रुपए का ऋण देने का फैसला लिया है। ऋण मिल जाने के बाद सुगर मिल मालिक गन्ना किसानों को भुगतान कर सकेंगे।
मालूम हो कि पिछले लंबे अरसे से किसान गन्ने के भुगतान को लेकर सुगर मिल मालिकों के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन से लेकर ताला तक जड़ चुके हैं।
केन्द्र के इस फैसले से किसानों को कितनी राहत मिलेगी यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल गन्ना किसानों के लिए यह उम्मीद की एक नई किरण है।
|