नोएडा। ग्रामीण कालोनी विकास समिति किसान सभा सीपीआई (एम) ने सोरखा एक्सटेंशन मे तोड़ी गई कालोनी एवं थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा किये गये उत्पीडऩ, गरीब नागरिकों व महिलाओं के साथ मारपीट, लाठी चार्ज पर धरना स्थल पर बड़ी पंचायत की जिसमें एक हजार से अधिक पुरूष और महिलाओं ने हिस्सा लिया।
पंचायत की अध्यक्षता वशिष्ठ मिश्रा और
संचालन गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किया। पंचायत में सभी बैनामों की छायाप्रति
इक्ठ्ठा करके जिलाधिकारी को देने का निर्णय लिया और सभी लोगों ने अपने-अपने
मकान की रजिस्ट्री के पेपर समिति को सौंप दिए। पंचायत को संबोधित करते हुए
डा. रूपेश वर्मा ने बताया कि उपरोक्त सभी रजिस्ट्री प्रार्थना पत्र के साथ
जिलाधिकारी को सौंपकर मांग की जोयगी कि सही खसरा नम्बर पर कब्जा दिलाकर व
तोड़े गए मकान के मालिकों को मुआवजा दिलाया जाये। फ्रॅाड कॉलोनाइजर को जेल
भेजा जाए साथ ही 4 जून की घटना के दोषी सेक्टर-49 के इंचार्ज सहित दोषी
पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की जाए।
|