लखनऊ। रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करना समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को पसंद नहीं आया है। खबर है कि जनता परिवार को विश्वास में लिए बगैर नीतीश द्वारा उठाए गए इस कदम पर मुलायम ने नाराजगी जताई है। इस बीच आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहे है।मीटिंग में मौजूद सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह अपने घर पर हुई बातचीत के दौरान नीतीश से नाराज नजर आए।
उनकी
यह नाराजगी नीतीश कुमार की राहुल गांधी से हुई मुलाकात को लेकर थी,
क्योंकि वह चाहते हैं कि जनता परिवार के हर सदस्य को कांग्रेस से दूर रहना
चाहिए। मुलायम को राहुल का यह संकेत देना भी खराब लगा कि नीतीश के लिए
कांग्रेस अपने पुराने सहयोगी आरजेडी तक से अलग हो सकती है। समाजवादी पार्टी
के सीनियर नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि रविवार की मीटिंग जनता परिवार के
गठन को लेकर नहीं थी।
|
|
|
|