नई दिल्ली। लंबे के इंतजार के बाद दिल्ली मेट्रो के आईटीओ मेट्रो स्टेशन को आज यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि आईटीओ-मंडी हाउस खंड को लोगों के लिए आज शाम 6 बजे से खोल दिया जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल आज शाम चार बजे हरी झंडी दिखाने के अवसर पर मौजूद रहेंगे।
आईटीओ-मंडी हाउस के बीच के खंड को खोलने के
लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरसी) से अनुपति प्राप्त कर ली गई है।
सीएमआरएस ने दो जून को नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया था। दिल्ली
मेट्रो नवनिर्मित आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर सुप्रीम कोर्ट से लेकर फिरोजशाह
कोटला के अवशेषों तक फैले आईटीओ इलाके के बहुस्तरीय इतिहास की झलक दिखाने
के लिए तैयार है और इसके लिए स्टेशन पर एक स्थायी प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो अपने हेरिटेज कॉरिडोर का विस्तार मंडी हाउस से
आईटीओ तक कर देगी जो आजादी के बाद के भारत के निर्माण का साक्षी रहा है।
|