जम्मू/चंडीगढ़। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर जम्मू में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बरसी पर पंजाब के अमृतसर समेत कई शहरों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
सिख प्रदर्शनकारी की हिंसा के मद्देनजर
पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ी है। इस बीच
भिंडरावाले का पोस्टर हटाने के बाद से ही जम्मू में तनाव फैला है। शुक्रवार
को जम्मू-कठुआ, पुंछ और राजौरी में जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने विरोध में
कई जगह तोडफ़ोड़ और आगजनी भी की। कई जगहों पर पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच
भिड़ंत के बाद हालात बिगड़ गए। देर रात जम्मू हिंसा में स्स्क्क उत्तम
चंद का तबादला कर दिया गया. उत्तम चंद की जगह एसपी ग्रामीण राजीव पांडे
पदभार संभालेंगे। इसके साथ ही सिख समुदाय के लोगों और पुलिस पर हुए हमले की
जांच शुरु हो गई है. डिवीजनल कमिश्नर पवन कोतवाल दोनों हमलों की जांच कर
रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।
तनाव को देखते हुए शनिवार को जम्मू, सांबा, राजौरी और पुंछ में स्कूल-कॉलेज
बंद कर दिए गए हैं।
|