नोएडा। जिले में बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टяाचार और बिजली कटौती के चलते कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टяचार को रोकने के लिए कांग्रेस जल्द सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी बीते दिन नया बांस स्थित द रेसिडेंस होटल में कांग्रेस नेता एवं नोएडा में कांग्रेस के एमएलए प्रत्याशी रहे राजेन्द्र अवाना ने एक प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि गौतमबुद्घ नगर के कई
गांव जैसे छिजारजी, चौटपुर जैसे कई गांव में जब बिजली कनेक्शन लेना होता है
तो प्राधिकरण की ओर से उसे अवैध कालोनी बताकर मना कर दिया जाता है और बाद
में 30 हजार रुपये देकर मीटर बड़े आराम से लगवा लिए जाते हैं। इस तरह
बिजली विभाग में भ्रष्टяाचार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश
में जिस तरह से बिजली कटौती की जा रही है। उससे जनता काफी परेशान है। इस
संबंध में जल्द ही कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी।
प्रेस कांफे्रंस में कांगे्रस के महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव लियाकत चौधरी,
फिरे सिंह नागर एवं अन्य मौजूद थे।
|