नई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही पीएम मोदी ने वादा किया था कि उनकी सरकार ही वन रैंक वन पेंशन दिलाएगी।
उन्होंने ये भी माना था कि ये मुद्दा काफी
जटिल है मगर उनकी सरकार इसे सुलझाने के लिए वचनबद्ध है। सुबह की बैठक के
बाद कोई फैसला नहीं हुआ फिलहाल सैनिकों का प्रदर्शन 14 जून को होगा। इसके
बाद 15 जून से सैनिक भूख हड़ताल करेंगे। वन रैंक वन पेंशन पर 15 जून से
पूर्व सैनिकों की भूख हड़ताल! वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों
ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की। पिछले दिनों अपने मन की बात
में पीएम ने पूर्व सैनिकों की मांग की वकालत की थी।
|