नोएडा। जिले में चल रहे ई-रिक्शे कमर्शल वाहनों की श्रेणी में शामिल किए जाएंगे। चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने जिले के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को लेटर जारी कर ई-रिक्शे के लिए मानक तय करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिलाधिकारी के अगुवाई में कमिटी बनाई जाएगी जिसमें एसपी ट्रैफिक, एआरटीओ, टाउन प्लानर और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को शामिल करने को कहा गया है।
ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के साथ ही उनके
मानक भी तय किए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट डिपोर्टमेंट जल्द ही इन वाहनों का
रजिस्ट्रेशन और परमिट जारी करेगा। एआरटीओ रचना यदुवंशी ने बताया कि
ई-रिक्शे के लिए मानकों पर विचार चल रहा है। जल्द ही मीटिंग कर इस पर काम
शुरू कर दिया जाएगा। इनके रजिस्ट्रेशन के साथ ही दूरी के हिसाब से मानक भी
तय किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक, पिछले दिनों प्रदेश
सरकार ने योजना बनाई थी कि अब ई-रिक्शे को योजनाबद्ध तरीके से शहरों में
संचालित कराया जाए।
|