गे्रटर नोएडा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि श्रम विभाग के नियमों के अनुसार सभी बड़ी निर्माण साईटों पर श्रमिकों के बच्चों के पालन-पोषण एवं उनकी पढ़ाई लिखायी कराने के उद्देश्य से क्रैच का संचालन होना अनिवार्य है ताकि बिल्डरों की साईडों पर कार्य कर रहे मजदूरों के बच्चों का सही प्रकार से पालन पोषण के साथ ही वह अपनी पढ़ाई का कार्य कभी कर सकें। श्री सिंह अपने कैम्प आफिस के सभागार में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ इस सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होनें कहा कि जनपद में 74 बड़ी निर्माण
साईड है जहां पर मजदूरों के बच्चों के लिये क्रैचों का होना आवश्यक है और
वर्तमान तक मात्र 21 साईटों पर ही यह कार्य आरम्भ हो पाया है अत: विभाग के
अधिकारी गण इस कार्य में और अधिक गतिषीलता लाते हुये जहां पर अभी तक
क्रैचों का शुुभारम्भ नहीं हो पाया है सम्बन्धित बिल्डर्स से सम्पर्क
स्थापित करते हुये तत्काल प्रभाव से आगामी एक माह में छूटी हुयी सभी साईडों
का संचालन आरम्भ कराया जाए। इस सम्बन्ध में श्री सिंह ने बिल्डर्स
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का भी आहवान किया है उनकी साईडों पर कार्य कर रहे
मजदूरों के बच्चें भी इस देष का भविष्य हैं अत: सभी बिल्डर्स मानवीय
दृष्टिकोण अपनाते हुये अपनी अपनी साईडों पर क्रैच संचालन के जो मानक
अधिनियम में दिये गये है उनके अनुरूप तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये
संचालन आरम्भ कराये ताकि सभी मजदूरों के बच्चों को क्रैच में रहने की
सुविधा के साथ साथ उनकी पढाई-लिखाई भी सम्भव हो सकें। बैठक में उप
श्रमायुक्त यूपी सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एक निर्माण साईड पर
बिल्डर्स के द्वारा बहुत ही अच्छी क्रैच का संचालन आरम्भ किया गया है और
वहं पर बच्चों को एसी की सूविधा भी प्रदान की गयी है। श्री सिंह ने कहा कि
अन्य बिल्डर्स को वहां का अवलोकन कराते हुये उन्हें भी इसी आधार पर कै्रच
संचालित करने के लिये प्रेरित किया जाये ताकि श्रमिकों के बच्चें आगे चलकर
अच्छी पढ़ाई की सुविधा प्राप्त कर सकें।
|