नोएडा। प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस ने अवैध निर्माणों को ढाहना शुरू कर दिया है। गांव सोरखा के बाहर बनी अवैध कॉलोनियों पर प्राधिकरण का पीला पंजा जमकर चला। जबकि इससे पहले प्राधिकरण की ही ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर बनाए गए फ्लैट को नजरअंदाज कर दिया गया। यह तो वही बात हुई कि \'गरीबों पर सितम-अमीरों पर रहम╙। प्राधिकरण की ओर से फ्लैट बनाकर बेचने वालों पर दिखावी कार्रवाई की गई। जिसके तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि सेक्टर-72 के पास बन रहे इन फ्लैटों को नोटिस जारी किए गए।
नतीजतन प्राधिकरण के एक अधिकारी का तुरंत
तबादला हो गया। नोटिस भी बेअसर हुआ और अधिकारी वापस अपनी कुर्सी पर आ गए।
अब इन भूमाफियाओं पर हाथ डालने से प्राधिकरण और पुलिस कतरा रही है। बताया
जा रहा है कि कब्जाधारियों में सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं का भी हाथ
है।
|