नई दिल्ली। दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो को लेकर एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच जंग खत्म होती नहीं दिख रही। सूत्रों के मुताबिक बिहार से आने वाले अफसरों की तनख्वाह रोकी जा सकती है क्योंकि एसीबी के अफसरों की तनख्वाह एलजी के मार्फत जाती है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मौजूदा
हालात में बिहार के उन अफसरों की एसीबी दिल्ली में कोई मान्यता ही नहीं
होगी और अगर वो किसी केस की तफ्तीश करते हैं तो ये भी हो सकता है कि उसकी
चार्जशीट कोर्ट में मान्य ही न हो। दिल्ली में बिहार से आए पुलिस अफसरों को
नहीं मिलेगी सैलरी! सूत्रों के मुताबिक बिहार से आने वाले अफसरों की
तनख्वाह रोकी जा सकती है क्योंकि एसीबी के अफसरों की तनख्वाह एलजी के
मार्फत जाती है।
|