नोएडा। प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान शुरू किया हुआ है लेकिन इस अभियान की भू-माफिया जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्राधिकरण और प्रशासन के कर्मचारियों से मिली-भगत कर कहीं ग्रीन बेल्ट तो कहीं नाले की जमीन पर कब्जा हो चुका है। जब अधिकारी नक्शा देखते हैं तो मौके पर ठीक उसके विपरित पाते हैं। मगर उस वक्त करें तो क्या करें उस वक्त भू-माफिया भोले-भाले लोगों को फंसाकर घनी आबादी के रूप में तब्दील कर देते हैं।
सेक्टर-100 के पास गांव हाजीपुर में इस कदर
कब्जे हो चुके हैं कि ग्रीन बेल्ट और नाले की जमीन पर भी भू-माफियाओं का
अवैध कब्जा है। प्राधिकरण के कर्मचारी अधिकारियों के दबाव में कई बार
दिखावी कार्रवाई कर के भी आएं है लेकिन कुछ दिन बाद कच्ची इमारतें आलिशान
इमारतों में तब्दील हो गई। नाम न छापने की शर्त पर गांव के ही लोगों ने
बताया अवैध निर्माण में पुलिस का भी अप्रत्यक्ष तौर पर रोल है। क्योंकि जब
भी कोई व्यक्ति अवैध कब्जा होने पर विरोध करता तो ये भू-माफिया पुलिस से
साठगांठ कर उस व्यक्ति को चुप कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते। आमतौर पर
अवैध कब्जा होने पर पुलिस के पास जाते हैं लेकिन पुलिस जमीन के मामलों में
अपना किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने से इंकार करती है और प्राधिकरण तथा
तहसील जाने का रास्ता दिखा देती है। ऐसे में शिकायतकर्ता इस कदर परेशान
हो जाता है कि उसे चुप बैठकर तमाशा देखना पड़ता है। प्रशासन से शिकायत
करने पर भी सुस्ती से कार्रवाई होती है।
|