नई दिल्ली। प्रीमियम ट्रेन को अब रेलवे ने सुविधा ट्रेन में बदल दिया है। इसके साथ ही अब सुविधा ट्रेन में प्रीमियम वाली शर्तें लागू नहीं होंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में बीते दिन बाकायदा नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
इसके तहत 1 जुलाई से ट्रेनें दौडऩा शुरू हो जाएंगी। प्रीमियम
ट्रेनों की तरह ही सुविधा ट्रेनों में भी पैसेंजर को कन्फर्म और आरएससी का
ही टिकट मिलेगा। वेटिंग लिस्ट का टिकट नहीं दिया जाएगा। सुविधा ट्रेन के
लिए जोनल रेलवे को रियायत दी गई है कि वह 10 से लेकर 30 दिन के नोटिस पर यह
ट्रेन चला सकता है। मसलन अडवांस रिजर्वेशन पीरियड 10 से लेकर 30 दिन का
होगा। सुविधा ट्रेन में किसी तरह के रियायती टिकट की सुविधा नहीं होगी। यही
नहीं, इस टिकट का मॉडिफिकेशन भी अलॉउड नहीं होगा, लेकिन इसका टिकट इंटरनेट
के अलावा काउंटर से भी लिया जा सकेगा। सुविधा ट्रेन उन रूटों पर ही
चलेंगी, जहां प्रीमियम ट्रेनों को 80 फीसदी या उससे ज्यादा पैसेंजर मिले
हैं।
|