नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने मुस्लिम नेताओं से कहा, कि अगर आपको रात 12 बजे भी मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं आपके लिए उपलब्ध हूं। मोदी ने कहा कि बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों की राजनीति से देश को बहुत नुकसान हुआ है और अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान रोजगार और विकास से ही हो सकता है।
मोदी से मुस्लिम समुदाय के 30 नेताओं ने
मुलाकात की। मोदी ने इस दौरान कहा कि वह न तो सांप्रदायिकता के आधार पर
लोगों को बांटने की राजनीति में विश्वास करते हैं और न ही वह कभी
सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक और
अल्पसंख्यक की राजनीति से देश को भारी नुकसान हुआ है। ऑल इंडिया इमाम
ऑर्गनाइजेशन के मुख्य इमाम उमर अहमद इल्यासी के नेतृत्व में आए
प्रतिनिधिमंडल के साथ लगभग 45 मिनट की बैठक में उन्होंने मुस्लिम समुदाय से
जुड़े विभिन्न सामाजिक और शैक्षिणक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मोदी
से मुलाकात के बाद अहमद इल्यासी ने कहा कि पीएम रेडियो पर मन की बात करते
हैं, लेकिन हम भी उनसे अपने दिल की बात कहने आए थे। हमने उनसे मेक इन
इंडिया के बारे में भी बातचीत की।
|