लखनऊ। यूपी के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार जानबूझकर बाणसागर का विवाद समाप्त नहीं करना चाहती। एमपी सरकार यूपी को पानी नहीं दे रही है।
मामला नहीं सुलझा तो जल्द यूपी सरकार भी मध्य प्रदेश को मिलने वाला पानी रोक देगी। वह
अमवार स्थित कनहर परियोजना के विस्थापितों के चेक वितरण समारोह को संबोधित
कर रहे थे। इस दौरान मंत्री ने 35 करोड़ की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा
58 करोड़ की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को अशुभ बताते हुए कहा कि जिस दिन से वे कुर्सी पर बैठे हैं,
उस दिन से देशवासी दैवी आपदा और अन्य दुश्वारियों से दो चार हो रहे हैं।
उन्होंने किसानों पर आई आपदा को लेकर केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाते
हुए कहा कि केंद्र की ओर से अब तक कोई सहायता मुहैया नहीं कराई गई। जबकि
केंद्र ने 75 सौ करोड़ रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। बताया कि
प्रदेश कनहर में हुए बवाल के लिए भी भाजपा को जवाबदेह ठहराते हुए कहा कि
पहले कनहर परियोजना पर आने वाली लागत का 90 प्रतिशत केंद्र को वहन करना था,
लेकिन मौजूदा सरकार ने नीति बदलकर पचास फीसदी कर दी। इसे भी देने में
हीलाहवाली की जा रही है। शिवपाल ने दावा किया कि कनहर परियोजना से न केवल
सोनभद्र, बल्कि झारखंड के भी बड़े हिस्से में खुशहाली आएगी।
|