ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बीते दिन जिले के विभिन्न गांवों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी एनपी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनपद के बिसाहड़ा, जारचा, छौलस, कलौंदा, चौरोली आदि गांव की समस्याओं से को अवगत कराया।
उन्होंने ने कहा कि जनपद भम्रण के दौरान
गांवों में बिजली, सड़क नाली, हैडपंप, साफ सफाई सम्बधित समस्याएं देखने को
मिली है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते समस्याओं का निस्तारण समय से नहीं
हो पा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाएं भी पूरी तरह से
गांवों की जनता तक नहीं पहुंच पा रही है जिससे योजनाओं का पूर्ण लाभ जनपद
की जनता को नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही कर रहे
अधिकारियों के बारे में भी जिलाधिकारी को बताया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने
उन्हें समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने व काम में लापरवाही करने वाले
अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सुनील
भाटी, सुधीर तोमर, लोकमन प्रधान, अनूप तिवारी, नवीन चौहान, सोनू खान, गौरव
चौहान सुबोध राणा, नरेन्द्र गौतम आदि मौजूद थे।
|