नोएडा। देश में एक अहम रोल अदा करने वाले भविष्य निधि विभाग को हाईटेक करने की ओर सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। सेक्टर-24 स्थित भविष्य निधि विभाग के रिजिनल असिस्टेंट कमिश्नर मनोज यादव ने जय हिन्द जनाब को बतया कि विभा की वेबसाईट को इस तरह बनाया जा रहा है जिससे एक क्लिक करते ही पूरी जानकारी सामने आ जाए।
उन्होंने बताया कि आजकल विभाग के
विकेन्द्रीकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए वे स्वयं और उनके सभी
सहयोगी ओवर टाईम करके काम को जल्द से जल्द पूरा करने में लगे हुए हैं। श्री
यादव ने बताया कि लोगों मे जागरूकता के लिए भी समय-समय पर विभाग की ओर से
सेमिनार का अयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। नोएडा में बहुत
ज्यादा कंपनियां है इसलिए यहां पीएफ से जुड़ी सभी जानकारी इंटरनेट की
माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि
भविष्य निधि में अलग-अलग तरह से निवेश करते हैं और उनके भविष्य को सुरक्षित
रखना हमलोगों का काम है। मनोज यादव ने कहा कि भविष्य निधि विभाग आम व्यक्ति से जुड़ा हुआ है और इसको बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना पड़ता है। उन्होंने
आए दिन आनेवाली शिकायतों पर कहा कि विभाग की ओर से शिकायत मिलते ही तुरंत
समस्या के समाधान को लक्ष्य बनाकर काम किया जा रहा है। किसी भी कंपनी के
कर्मचारी को दफ्तर में कोई परेशानी ना हो इसका विभाग की ओर से भी पूरी
सहायता दी जाती है। समय-समय पर बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी जांच के लिए टीम
जाती है।
|