नोएडा। हरौला सेक्टर-5, 9, 10 में बांस बल्ली से प्राधिकरण की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। बीते दिन देर शाम तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही। नाले के ऊपर किए गए निर्माण को हटाने के साथ दर्जनों दुकानों के बाहर फैले हुए सामान को जब्त किया गया।
प्राधिकरण
के वर्क सर्किल-एक के परियोजना अभियंता मोहम्मद इशरत के निर्देशन में अवर
अभियंता विक्रम चौधरी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
हरौला में सबसे व्यस्त मार्ग पर बाल बल्ली मार्केट में फैले अतिक्रमण को
हटाने के लिए सुबह के समय कार्रवाई की गई। इसके बाद सेक्टर-नौ और दस के बीच
के मार्ग पर सी और बी ब्लाक में अतिक्रमण हटाया गया। दोपहर बाद फिर से
बांस बल्ली मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां से फुटपाथ
पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के साथ नाले पर किए गए पक्के निर्माण
को भी तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान जिन दुकानदारों ने तख्त और बल्लियों को
फुटपाथ और सड़क तक फैला रखा था, उनका सामान जब्त किया गया। करीब दो दर्जन
से अधिक दुकानों से सामान जब्त करने की कार्रवाई मौके पर की गई। सुबह और
शाम के समय इस मार्ग पर पैदल लोगों के साथ वाहनों की भी खासी संख्या रहती
है।
|
|
|
|
|
|