नई दिल्ली। आपके कर्ज की ईएमआई में कमी होने की राह आसान हो गई है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है, ऐसे में अब रेपो रेट घटकर 7.25 फीसदी हो गया है। साथ ही रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है। हालांकि आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है। लिहाजा सीआरआर 4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा। आरबीआई ने ग्रोथ का अनुमान 7.8 फीसदी से घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया है। साथ ही आरबीआई ने महंगाई के अनुमान में भी बढ़ोतरी की है। आरबीआई ने जनवरी 2016 तक महंगाई दर का अनुमान 5.8 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया है। आरबीआई की अगली पॉलिसी 4 अगस्त 2015 को आएगी। आपके कर्ज की ईएमआई में कमी होने की राह आसान हो गई है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है।
|