नोएडा। आए दिन आने वाले भूकंप और शहर के यातायात को नियंत्रित करने के लिए अब जिला प्रशासन आरडब्ल्यूए का सहयोग लेगा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि जिस तरीके से भूकंप बार-बार आ रहा है। उसके लिए आमजन में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने बताया कि आमजन में जागरूकता के लिए आरडब्ल्यूए को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है। इसकी शुरूआत आज शाम सेक्टर-50 से हो
रही है।
उन्होंने बताया कि सेक्टर-50 की आरडब्ल्यूए
के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों के साथ आज बैठक है। जिसमें उन्हें आपदा
प्रबंधन के साथ-साथ शहर के यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रेरित किया
जाएगा और उन्हें इसमें सहभागी बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर
के यातायात को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए पुलिस के साथ-साथ आम
नागरिकों का जागरूक होना जरूरी है। इसीलिए आरडब्ल्यूए के साथ-साथ सीनियर
सिटिजन्स को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्टों में भी चेक किया जाएगा कि उनमें आपदा से निपटने के क्या इंतजाम हैं।
|