रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह माओवादियों के खिलाफ मिशन पर जुटे सुरक्षा बलों से भी मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री माओवाद से प्रभावित सुकमा जिले का भी दौरा करेंगे और इस दौरान सीआरपीएफ कैंप में रात बिता सकते हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बाद राजनाथ
सिंह तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करने जा रहे हैं। इस दौरान 31 मई को वह
सुकमा के सीआरपीएफ कैंप में रात बिता सकते हैं। सबसे ज्यादा नक्सली खतरे
वाले इस क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा
व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुकमा दौरे पर राजनाथ सिंह मॉडर्न थाने का
उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के लगभग 400
थानों को नए तरीके से आधुनिक सुविधाओं से लैश किया जा रहा है। इस योजना में
प्रति थाने 2 करोड़ रुपये खर्च कराया जाना प्रस्तावित है। हालांकि दौरे
से एक दिन पहले ही राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने
बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीसरी
बटालियन के जवान सुमन तिर्की शहीद हो गए, जबकि दो जवान सुलेमान खाखा और
आनंद मिंज घायल हो गए हैं।
|