नई दिल्ली। आईआईटी मद्रास में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस मद्देनजर कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आइआइटी मद्रास में छात्रों के एक संगठन पर कैंपस के भीतर रोक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। कैंपस में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्कामुक्की भी की है।
पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरास में भी
लिया है। गौरतलब है कि इस विवाद में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति
ईरानी ने कहा है कि आईआईटी एक स्वायत्त संस्था है, और अपने नियमों के
मुताबिक चलती है। स्मृति ईरानी ने कहा कि संगठन को बैन करने के पीछे
केंद्र सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय का कोई हाथ नहीं है। बैन करने का
फैसला पूरी तरह से आईआईटी मद्रास का था।
|