नोएडा। स्कूल पर नाराजगी जाहिर करना छात्रों के लिए उस समय महंगा पड़ गया, जब देर रात करीब 3 बजे पांच छात्र स्कूल की बिल्डिंग पर पत्थर फेंक कर भाग रहे थे। छात्रों को गार्डों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। इन छात्रों ने गार्ड रूम के शीशे पत्थर मार कर तोड़ दिए।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पब्लिक
स्कूल सेक्टर-30 में 12वीं में पढऩे वाले पांच छात्रों को अंक 80 से 85
प्रतिशत के बीच रह गए। इस बात से गुस्साए इन छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर
गुस्सा जाहिर किया। पांचों छात्रों ने योजना बना कर देर रात करीब 3 बजे
स्कूल के बाहर पहुंच कर शोर-शराबा किया और पत्थर बरसा दिए। जैसे ही गार्ड
रूम के शीशे टूटे तो गार्ड बाहर निकल आए और उन्होंने पांचों छात्रों को
पकड़ लिया। इन छात्रों से \'जय हिन्द जनाब ने जानने की कोशिश की कि
स्कूल प्रबंधन का प्रतिशत कम आने से क्या संबंध हो सकता है। ये छात्र थाने
में चुप बैठे रहे और कहने लगे कि गुस्से में गलती हो गई है। ये पांचों
छात्र एक्सयूवी संख्या डीएल12 सीए5854 में सवार होकर आए थे। पुलिस ने गाड़ी
भी कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने
से बच रहे हैं। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन और छात्रों के परिजनों के
बीच बातचीत जारी है। स्कूल प्रबंधन की ओर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की
जाएगी।
|