नोएडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की पास होने की दर कहीं ज्यादा है।
नोएडा
सेक्टर-44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा मैथिली मिश्र देश में
दूसरे नंबर की टॉपर बनी हैं, साथ ही जिले में टॉप किया है। एमिटी की ही
दूसरी छात्र रायना बनर्जी जिले में दूसरे नंबर पर रही जबकि डीपीएस ग्रेनो
की उन्नति बोस जिले में तीसरे स्थान रही हैं। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में
मैथिली मिश्र देश में दूसरे नंबर और जिले में पहले नंबर की टॉपर हैं। वह
मां अपर्णा, पिता बृज किशोर मिश्र व भाई सिद्धत के साथ नोएडा के सेक्टर 53
स्थित कंचनजंगा अपार्टमेंट में रह रही हैं। वह मूल रूप से बिहार के भागलपुर
की हैं। उनके माता-पिता सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। मैथिली ने
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 99 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। जिले में
दूसरे नंबर की टॉपर रायना हैं। रायना अपनी मां रीता बनर्जी और पिता सब्य
साजी बनर्जी के साथ सेक्टर 26 के ए ब्लॉक में रहती हैं। उनकी मां गृहिणी
हैं, जबकि पिता ताज होटल के एचआर विभाग में हैं। रायना को पीसीएम वर्ग में
98.4 फीसद अंक मिले। अंग्रेजी में 95, भौतिक विज्ञान में 98, गणित में 98,
रसायन विज्ञान में 99, बायोटेक 100 और मूर्तिकला में 100 अंक पाए हैं। वहीं
सेक्टर -22 स्थित समरविले स्कूल में पढऩे वाली माहिका द्विवेदी ने 95
प्रतिशत अंक हासिल किए हंै। माहिका का कहना है वह इसी तरह आगे भी मेहनत
करती रहेंगी। उधर, मॉडर्न स्कूल में सुभाशिनी, संगीता नायक, अनुभव सऊ,
निकिता कपिल ने शानदार अंक हासिल किए हैं। वहीं एपीजे इंटरनेशलन स्कूल
के 60 छात्रों ने 90 फिसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। कुणाल शर्मा
ने कमेस्ट्री में 96.8 तथा भावना जैन ने इतिहास में फिसदी माक्र्स अर्जित
किए हैं।
|
|
|
|