नई दिल्ली। केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार के कामकाज का लेखाजोखा देते हुए शाह ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि मंदिर बनाने के लिए हमें लोकसभा में 370 सीटें चाहिए। जब तक 370 सीटें नहीं होंगी तब तक कोर मुद्दे पूरे नहीं कर पाएंगे।
शाह ने साफ किया कि राम मंदिर बनाना तब तक
मुमकिन नहीं है जब तक हमें 370 सीटों नहीं मिल जातीं। गौरतलब है कि सालों
से बीजेपी अपने घोषणा पत्र में राम मंदिर बनाने का वादा करती रही है। पहली
बार बीजेपी को बहुमत मिला है और अपने दम पर बीजेपी की सरकार बनी है। काला
धन वापस लाने एवं काला धन रखने वालों के नामों के खुलासे की मांग करने
वालों पर उन्होंने सीधा निशाना साधा और कहा कि जो लोग यह मांग उठा रहे हैं
दरअसल वही उनके वकील हैं।
|