नोएडा। सेक्टर 1,14,15 और गोलचक्कर चौराहे पर जाम लगने की समस्या को दूर करेने के लिए प्रधिकरण जल्द ही स्काई वॉक बनाने जा रहा है। इससे अशोक नगर से सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन तक आना हो, लोगों को वाहनों के बीच से गुजरना पड़ता है। जो कि ज्यादातर दुघर्टनाओं का कारण बनती है।
प्राधिकरणने अब अड़ंगों को दूर करने के
बाद निर्माण कंपनी के चयन की प्रक्रिया को शुरू किया है। उम्मीद की जा
रही है कि जुलाई में शहर के पहले स्काई वॉक का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
गोलचक्कर चौराहा शहर के सबसे अधिक व्यस्त चौराहों में से एक होने के साथ
छोटे चौराहों में से एक है। इस चौराहे से नोएडा से दिल्ली के बीच के वाहनों
के साथ पैदल लोगों की सबसे अधिक भीड़ रहती है। उधर, इस चौराहे के पास
दो बस स्टॉप और सेक्टर-15 का मेट्रो स्टेशन भी है। इस चौराहे के दो तरफ ऑटो
स्टैंड भी बने हुए हैं। दिल्ली से नोएडा आने के लिए यह मुख्य मार्ग होने
के साथ अशोक नगर दिल्ली से आने वाले पैदल लोगों को भी इसी जगह से मेट्रो,
बस और ऑटो व टेंपो की सुविधा मिलती है। ऐसे में इस चौराहे पर सुबह से लेकर
देर शाम तक वाहनों की भारी भीड़ के साथ पैदल लोगों की आवाजाही लगी रहती है।
पैदल लोगों को सुविधा देने और यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए
नोएडा प्राधिकरण ने यहां स्काई वॉक बनाने की योजना तैयार की थी। योजना
को अमली जामा पहनाए जाने के लिए इंडियन ऑयल की जमीन का कुछ हिस्सा भी शामिल
किया जाना है। जमीन न मिलने के कारण योजना का मामला अटक गया। प्राधिकरण
स्तर से इंडियन ऑयल के अधिकारियों से वार्ता कर जमीन की व्यवस्था कराई। अब
प्राधिकरण योजना को मूर्त रूप देने के लिए निर्माण करने वाली कंपनी के चयन
की प्रक्रिया शुरू कर चुका है
|