नोएडा। सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में वाणिज्य कर कार्यालय, सेक्टर-29 द्वारा एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यमियों को ई-संचरण से संबंधित जानकारी दी गई एवं उद्यमियों की समस्याओं का समाधान दिया गया।
इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग की ओर से
ज्वाइंट कमिश्नर, वाणिज्य कर अनूप प्रधान, ब्रिजेश मिश्रा एवं डिप्टी
कमिश्नर एसके जैन ने उद्यमियों को ई-संचरण से संबधित जानकारी उपलब्ध कराई।
उन्होंने बताया कि ई-संचरण की यह व्यवस्था 50 लाख से अधिक वार्षिक टर्न ओवर
वाले व्यापारियों के लिए 1 जून 2015 से अनिवार्य रूप से लागू की जा रही
है। इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि ई-संचरण की जो समय
सीमा 24 घंटे की तय की गई है इसे बढ़ाया जाए तथा ई- संचरण में कम्पनी के
नाम से स्पेशल करेक्टर न लेने से उद्यमियों को समस्या का सामना करना पड़
रहा है। इस पर अनूप प्रधान ने कहा कि समय सीमा पर हम वरिष्ठ अधिकारियों से
बात करेगें एवं स्पेशल करेक्टर को नाम में शामिल करने के लिए हमने विभाग को
लिख कर दे दिया है जिसका शीघ्र की समाधान होने की संभावना है। इस अवसर
पर एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अतुल मित्तल, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, धर्मवीर शर्मा, मोहम्मद इरशाद, सचिव
राजेश जैन, विनीत कत्याल, कोषाध्यक्ष आलोग गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष एससीजैन
के आलावा एलबी सिंह, प्रदीप मेहता, विरेन्द्र नरूला, अनिल खन्ना, इन्दरपाल
खांडपुर, राजन खुराना, विजय ढल, अजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रवि खंडूजा सहित
सैंकड़ों की संख्या में उद्यमी मौजूद थे।
|