नोएडा। जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि सरकार के माध्यम से जन कल्याणकारी पेंशन योजनाएं एवं अन्य व्यक्तिगत लाभ की योजनायें संचालित है उनका लाभार्थियों को समय पर लाभ प्राप्त हो सकें इसके लिये जो संबन्धित विभाग अधिकारी है उनके द्वारा पत्रालेखन को महत्ता न देकर आपस में बात-चीत कर समस्या का तुरन्त निदान करते हुए समाज कल्याण एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को उसकी सूचना उपलब्ध करा दी जाये। इससे पात्र लाभार्थियों को सरकार की सभी वैलफेयर स्कीमों का भरपूर लाभ समय पर मिल सकें।
जिलाधिकारी एनपी सिंह अपने कैम्प कार्यालय
के सभागार में संचालित समस्त वैलफेयर स्कीम के सम्बन्ध में विभागीय
अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उन्हेंाने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दास्त नहीं की
जायेगी और जो अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतेगें उनके विरूद्ध शासन को
कार्यवाही के लिये सूचित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था
पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, समाजवादी पेेंशन, पारिवारिक लाभ योजना,
सभी प्रकार की छात्रवृत्ति वितरण एवं अन्य स्कीमों की बारीकी से समीक्षा
की और कहा कि जिनकों सभी स्कीमों में व्यक्तिगत लाभ प्रदान किया जा रहा है
उनका 100 प्रतिशत स्थलीय सत्यापन कराया जाये और यह देखा जाये कि सभी को लाभ
समय पर प्राप्त हो रहा है या किसी प्रकार की उनको कोई समस्या आ रही है
उसका तत्काल निदान करते हुये जिनके खातों में धनराशि नहीं पहुॅची है
सम्बन्धित त्रुटि को तुरन्त ठीक कराते हुये उसे योजना का लाभ प्रदान कराया
जाये। उन्होनें कहा कि वैलफेयर स्कीमों में जिन नये पात्र लाभार्थियों
का चयन होना है आगामी 30 जून तक सभी ग्राम सभाओं की खुली बैठकों का आयोजन
कराते हुये सम्बन्धित के प्रस्ताव स्वीकृत कराते हुये उन्हें योजनाओं का
लाभ पहुॅचाने की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन
वितरण की समीक्षा मेें पाया कि जनपद में 17966 पात्र लाभार्थी है जिसमें से
2710 व्यक्तियों को तकनीकि कारण से पेंशन की धनराशि उनके खातों में नही जा
पायी है इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि
इसमें उच्च स्तरीय कार्यवाही कर सभी को पेंशन की धनराशि तत्काल प्रभाव से
पहुंचायी जाये। इसीप्रकार उन्होनें विधवा एवं विकलांग पेंशन वितरण करने के
आदेश विभाग के अधिकारियों को दिये। समाजवादी पेंशन में जो त्रिस्तरीय सर्वे
का कार्य पूर्ण किया जाना है उसमें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्यक्रम विभाग
तत्काल कार्यवाही करते हुये इस कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया
जाये। इसीप्रकार पारिवारिक योजना में जो लम्बित प्रकरण है उनमें भी त्वरित
कार्यवाही करते हुये उन्हें लाभ पहुॅचाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास
अधिकारी माखन लाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन चन्द्रशेखर, वित्त
महेन्द्र प्रसाद, नगर मजिस्टेऊट कामता प्रसाद ंिसह, उपजिलाधिकारी सदर
बच्चूु सिंह, दादरी राजेश कुमार यादव, जेवर सतीश चन्द्र शुक्ला, जिला समाज
कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया
गया।
|