नोएडा। झूठे वादों और दिखावों के चक्कर में आकर छात्रों ने फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में दाखिला तो ले लिया लेकिन आज की तारीख में लगभग दस हजार छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में केवल एक ही सवाल चल रहा है कि उनको डिग्री मिलेगी या नहीं।
हालांकि एफडीडीआई प्रबंधन उग्र छात्रों को
बहलाने में जुटा हुआ है। जय हिन्द जनाब को छात्रों ने बताया कि उन्हें
समझाने के लिए कॉलेज प्रबंधन अलग-अलग तरह के वादे कर रहा है। तीन-तीन ऑप्शन
बताकर छात्रों को फिर से गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। अब छात्र
कॉलेज प्रबंधन की मीठी-मीठी और बहकाव वाली बातों में आने को कतई तैयार नहीं
है। बीते दिन जय हिन्द जनाब में खबर छपने के बाद कॉलेज प्रबंधन के हाथ-पैर
फूले हैं और वे किसी तरह खुद को छात्रों के सामने पाक-साफ रखने की
जद्दोजहद कर रहे हैं। सभी कोर्स एचओडी को अपने-अपने कोर्स के छात्रों को
समझाने का जिम्मा दे दिया है।
|