नई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी होने के बाद जे अम्मा के सिर पर फिर से सीएम का ताज आ गया है। जयललिलता लगातार पांचवीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी हैं। इस मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत भी शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह मद्रास यूनिवर्सिटी
ऑडिटोरियम में हुआ। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता और एक्टर पहुंचे
हैं। जयललिता के साथ 28 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इससे पहले विधायक दल की
बैठक में जयललिता दल की नेता चुनीं गईं। नेता चुने जाने के बाद जयललिता के
समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। जयललिता मंत्रिमंडल में उनके सभी भरोसेमंद
चेहरे शामिल हुए। जयललिता के जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद
से इस्तीफा देने वाले पन्नीरसेल्वम को भी जयललिता कैबिनेट में जगह मिली
है। पन्नीरसेल्वम के पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी। याद रहे कि आय
से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक की निचली अदालत से 4 साल की सजा के बाद
जयललिता को सीएम मद से इस्तीफा देना पड़ा था।
|