न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार से सत्ता में आने के बाद \'शायद अव्यावहारिक╙ उम्मीदें लगाई गई। यह कहना है केंद्रीय रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन का।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में
उन्होंने कहा कि हालांकि यह सरकार निवेशकों की चिंताओं के लिए संवेदनशील
है और इसने निवेश का माहौल बनाने के लिए कदम भी उठाए हैं। इकोनॉमिक क्लब को
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, यह सरकार जबरदस्त अपेक्षाओं के साथ आई और
मुझे लगता है कि ये उम्मीदें किसी भी सरकार के लिए शायद अव्यावहारिक थीं। उन्होंने
कहा कि लोगों के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि सफेद घोड़े पर
बैठे हुए रोनाल्ड रीगन की तरह थी, जो बाजार-विरोधी ताकतों का कत्ल करने आए
थे। राजन के मुताबिक, इस तरह की तुलना शायद उचित नहीं थी। याद रहे कि
रोनाल्ड रीगन 40वें अमेरिकी राष्ट्रपति थे। हालांकि राजन ने यह भी जोड़ा कि सरकार ने निवेश का माहौल बनाने के लिए कदम उठाए हैं जो अहम बात है।
|