नोएडा। पेड़-पौधों की लुप्त प्रजातियों पर रिसर्च करने और उन्हें सुरक्षित रखने को लेकर नोएडा में देश का दूसरा बॉटेनिकल गार्डेन लगभग फाइनल स्टेज में पहुंच गया है।
प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक
अधिकारी पीके अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए
आगामी 5 जून यानि पर्यावरण दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार के साथ एमओयू पर
हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बॉटेनिकल गार्डेन को किस तरह से
ऑपरेट किया जाएगा यह सब एमओयू में तय होगा। उल्लेखनीय है कि बॉटेनिकल
गार्डेन के लिए नोएडा प्राधिकरण ने भारी भरकम बजट रखा है ताकि किसी भी
प्रकार के पेड़-पौधों की प्रजातियों को प्रजर्व करने में कोई दिक्कत न आए। बॉटेनिकल के साथ-साथ पर्यावरण दिवस पर क्षेत्र में ग्रीनरी पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।
|