नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच चल रहे घमासान में सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल कर लिया है। केजरीवाल ने एलजी विवाद में पीएम मोदी को चि_ी लिखी है।
चि_ी में केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि
केंद्र सरकार एलजी के जरिए दिल्ली सरकार चलाना चाहती है। केजरीवाल ने मांग
की है कि दिल्ली सरकार को स्वतंत्र रूप से सरकार चलाने दिया जाए। दिल्ली
सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच चल रहे घमासान में सीएम अरविंद
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल कर लिया है। दिल्ली
सरकार में सचिवों की नियुक्ति को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल
नजीब जंग के बीच घमासान तेज होता जा रहा है। दोनों की जंग रायसीना हिल्स तक
भी पहुंच गई है। इसे लेकर कल नजीब जंग ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी।
वहीं केजरीवाल भी शाम 6 बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे। दोनों ने
अपना-अपना पक्ष रखा। दिल्ली सरकार में सचिवों की नियुक्ति को लेकर एलजी
और सीएम का झगड़ा चरम पर पहुंच गया है। सोमवार को केजरीवाल सरकार ने
शकुंतला गैमलिन को नियुक्ति पत्र जारी करने वाले मुख्य सचिव अनिंदो मजूमदार
के ऑफिस में ताला लगवा दिया था।
|