नोएडा। अब सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सफाईकर्मी हाथ से नहीं बल्कि मशीनों से सफाई करते नजर आएंगे। इसके लिए छह मुख्य मार्गो पर मशीनों से सफाई कार्य कराने के लिए कंपनी का चयन प्राधिकरण ने कर लिया है। सफाई व्यवस्था का ठेका एक कंपनी को दिया जाएगा।
शहर के मुख्य मार्गों पर सफाई के दौरान
अक्सर हादसे होते रहते हैं। विशेष रूप से मुख्य मार्गो पर सफाई करने के समय
हादसों की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से निर्णय
लिया गया था कि शहर के सभी मुख्य मार्गो पर मशीनों के जरिए सफाई कराई
जाएगी। जिससे कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना को खत्म
किया जा सके। इससे पहले प्राधिकरण ने स्वयं मशीनों को खरीदने की योजना
बनाई थी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू की गई और कई कंपनियों ने मशीनों की
आपूर्ति में रुचि भी दिखाई थी। मशीनों को खरीदने के बाद इनके संचालन,
रखरखाव और अन्य कायरें में भारी खर्च होने और मशीनों के बार-बार खराब होने
की समस्या आने की स्थिति को देखते हुए इस योजना को बंद कर दिया गया। इसके
बाद प्राधिकरण ने मशीनों से सफाई करने वाली ऐसी कंपनी के चयन की प्रक्रिया
शुरू की, जो स्वयं मशीनें खरीदेगी और संचालन से लेकर रखरखाव की जिम्मेदारी
भी कंपनी की होगी। बीते सप्ताह मशीनों से सफाई करने के लिए कंपनी का चयन
कर लिया गया। कंपनी के साथ छह वर्ष का अनुबंध किया जाएगा। इसकी दो वजह
है, पहली जो कंपनी सफाई कार्य के लिए मशीनें खरीद रही है, उसकी लागत वसूल
हो जाए। दूसरा, प्राधिकरण भी लंबे समय तक कंपनी को जिम्मेदारी देकर बेहतर
सफाई व्यवस्था शहर में बनाना चाहता है। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा
प्राधिकरण पहले ही इस तरह की व्यवस्था कर चुकी है।
|