ग्रेटर नोएडा। विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं की अन्य समस्याओं को लेकर जय हो संगठन ने बीते दिन एनपीसीएल के अल्फा स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ किसान नेता व यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं का शोषण किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
गौरतलब है कि एनपीसीएल गौतमबुद्धनगर के
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई करती है। काफी समय से जनपद के
कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र में इस कंपनी द्वारा निरंतर उपभोक्ताओं का शोषण
किए जाने की खबर प्रकाश में आ रही थी। उपभोक्ताओं का कहना है कि यहां
मात्र 6 से 8 घंटे विद्युत की सप्लाई दी जाती है लेकिन बिल में कोई कमी नजर
नहीं आती। \'जय हो संगठन और कांग्रेस नेता धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व
में किसान व आम उपभोक्ताओं ने एनपीसीएल के अल्फा स्थित कार्यालय को घेर कर
जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान लोगों के आक्रोश को देखते
हुए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद एनपीसीएल के
अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों की मांगों को माने जाने की घोषणा के बाद ही
प्रदर्शन खत्म कर दिया गया। इस दौरान अमित भाटी, राकेश शर्मा, हाजी
तफसीर आलम, मेघराज सिंह, अजित सिंह दौला, सुनील देवटा, प्रवीन भारतीय,
बिलासपुर चेयरमैन कुक्की नागर, निजाम, परवेज आलम, अतर आलम सहित सैंकड़ों
लोग उपस्थित थे।
|