नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड कह रहा है कि अभी भी \'लहर जिंदा है। इस रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक मोदी सरकार को मिली रेटिंग्स बताती हैं कि 5 महीने पहले से सरकार का कुलजमा प्रदर्शन कमजोर हुआ है।
हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया-इपसस
पोल में सामने आया है कि 5 लोगों में से लगभग 1 ने ही मोदी सरकार को मौजूदा
वक्त में बहुत अच्छा बताया है। इससे पहले दिसंबर में हुए पोल में परिणाम
इससे काफी बेहतर थे। इस हालिया सर्वे में सामने आए आंकड़े बयां करते
हैं कि मोदी सरकार से लोगों ने बहुत उम्मीदें की थीं, जिन पर सरकार को अभी
आगे बढऩा है। सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार के \'स्वच्छ भारत मिशन को लोगों
के बीच ख़ासा पसंद किया गया है। इसके अलावा जन-धन योजना, मेक इन इंडिया
जैसी मुहिम ने सरकार की मजबूत छवि लोगों के बीच पेश की है। सर्वे में
मोदी सरकार के कुछ मंत्रियों के \'बड़बोलेपन पर निराशा देखने को मिली है।
इसी के साथ लैंड बिल पर सरकार के स्टैंड, नाम लिखे सूट जैसे मुद्दों पर
सरकार की छवि को कहीं न कहीं धक्का लगा है। यह सर्वे लीडिंग रिसर्च
एजेंसी इपसस ने किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नै, बेंगलुरु,
हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद जैसे शहरों में 1300 से ज्यादा लोगों को
विभिन्न सेक्शंस, आयुवर्ग में बांट कर उनसे बातचीत की गई है।
|