नोएडा। जनहित मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में डीएनडी मामले को लेकर प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी रमा रमन से मुलाकात की। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यकार्यपालक अधिकारी को एक पत्र भी सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल ने डीएनडी में हुए घपले की जांच कराने की मंाग करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दिए गए मांग
पत्र में कहा गया है कि डीएनडी टोल ब्रिज निर्माण एंव संचालन के लिए 12
नवंबर 1997 को जो अनुबंध नोएडा, आईएल एंड एफएस व नोएडा टोल ब्रिज कंपनी
लिमिटेड के बीच हुआ था वह पूर्णत: अवैधानिक एवं एक तरफा था। जिसमें जनता से
मनचाहा टोल टैक्स वसूल कर खुला लूटने का लाइसेंस दे दिया गया था, जो नोएडा
प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारी व सांठ- गांठ का कमाल है। इस अवैध टोल
टैक्स वसूलने के विरूद्ध पिछले कुछ समय से नोएडा के तमाम सामाजिक संगठनों,
औद्योगिक संगठनों एंव राजनैतिक दलों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी जिला प्रशासन एंव नोएडा से आवश्यक जानकारी
मांगी गई है। प्राधिकरण द्वारा भी इस संबंध में स्टाम्प ड्यूटी एंव टोल
कंपनी को दी गई जमीन के संबंध में जांच के लिए दो कमेटीयां गठित की गई है।
जबकि इसमें हुए भारी घपले की जांच के लिए 12 नवंबर 1997 को हुए अनुबंध में
षडयंत्र पूर्वक जो अवैधानिक नियम व शर्तें जोड़ी गई हैं उनकी जांच आवश्यक
है। टोल टेक्स कंपनी के हिसाब- किताब में भारी अनियमितता है। कंपनी में
अनाप सनाप खर्चे डाले जा रहे हैं। कंपनी के डायरेक्टर को वेतन के नाम पर
करोड़ों रूपए डाले जा रहे हैं जिससे कंपनी द्वारा लागत से बहुत ज्यादा
वसूली के बावजूद भी कंपनी लगातार भारी घाटा दिखा रही है। जिससे घाटा लगातार
बढ़ता जा रहा है। जबकि दो दर्जन बेरियर होते हुए भी लम्बी गाडिय़ों की
लाइन लगती है इसलिए इसकी विशेष ऑडिट जांच कराने की जनहित मोर्चा मांग करता
है। इस टोल टैक्स को समाप्त कर जनता के शोषण को रोका जाए। पत्र में चेतावनी
दी है कि जनता में बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए आंदोलन के लिए मजबूर होना
पड़ेगा। मुलाकात करने वालो में नवाब सिंह नगार, अनिल गुप्ता, मनवीर नागर,
दीपक विग, अमित त्यागी, उदयवीर यादव, इंद्रराज खटाना, सुनील नागर, विनोद
त्यागी, करतार चैहान, बलराज सिंह, रविन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, राकेश राघव,
कंवर पाल सिंह, राहुल शर्मा, राजे कसाना, राजेश कुमार पाण्डे, गीरीश गोविल,
दिनेश यादव, रोहित अवाना, रवि सिंह नागर, एलएम पाण्डे, सुमेर सिंह रावत,
सोने गुर्जर, संजय सिंह, कालीदास शर्मा, रंजन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
|