नोएडा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिल्डरों के लिए तो इमारतें बनाना आसान हो गया है लेकिन किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो वे इसमें रोड़ा बन सकते हैं।
बीते दिन गांव सौहरखा जाहिदाबाद में गांव
होशियारपुर, सर्फाबाद, पर्थला खंजरपुर, गढी चैखंडी, ककराला, सलारपुर, बरौला
आदि के किसानों की किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक हुई। जिसमें ग्राम
प्रधान सहित ग्राम के किसानों ने माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार 10
प्रतिशत के विकसित भूखण्डों के न मिलने की चर्चा हुई। किसानों ने कहा
है कि उनके 10 प्रतिशत के आवासीय भूखण्ड प्राधिकरण द्वारा जल्द लिस्ट जारी
कर हमारे भूखण्ड नही दिये गये व नोएडा के किसानों के भूखण्ड नोएडा में ही
31 मई तक नहीं दिये गये तो किसान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को रोक
देंगें और अनिश्चितकालीन धरना देंगें। इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेश यादव,
सूबे यादव, मुकेश यादव, संजय, हरिओम, रवि यादव समेत दर्जनों की तादाद में
किसान मौजूद थे।
|