नोएडा। पिछले महीने से लगातार आ रहे भूंकप से लोगों में दहशत भर दिया है। खासकर बच्चों को लेकर अभिभावक सबसे अधिक चिंतित हैं। गौतमबुद्धनगर जिला छात्र-अभिभावक संघ ने बच्चों को भूकंप के प्रति जागरूक करने के लिए मॉक डिल किया।
संघ ने सेक्टर-33 स्थित रॉकवुड स्कूल के
बच्चों को जागरूक किया कि भूकंप आने के वक्त वह खुद को कैसे बचा सकते हैं।
अपने साथियों को कैसे बचा सकते हैं। संघ के महासचिव अनूप खन्ना ने बताया कि
बच्चों को बताया गया कि जब भूकंप आए, तो वह कुर्सी और बेंच के नीचे घुस
जाए। चौखट का सहारा ले। इस दौरान यह ध्यान रखे कि उनका कोई साथी छूटने न
पाए। उनको स्कूल से बाहर कतार बनाकर निकलना है। वह सभी एक दूसरे का हाथ
पकड़ पर खुले मैदान में पहुंचे। उसके बाद अध्यापकों ने बच्चों को इसके बचाव
के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया।
|