ग्रेटर नोएडा। शहर में दिनो-दिन बदमाशों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन डीपीएस की एक टीचर को अपना निशाना बनाया। टीचर एक्स्ट्रा क्लास लेने के बाद स्कूटी से बेटे के साथ घर जा रही थीं। बाइक सवार 2 बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया और चेन छीनने लगे। टीचर ने विरोध किया, तो बदमाशों ने मां-बेटे की पिटाई कर दी और चेन, 4 हजार कैश और मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
वारदात
के बाद से सहमी टीचर किसी से बात करने से भी डर रही हैं। उन्होंने पुलिस
से अपनी पहचान छुपाने की गुजारिश की है। कासना पुलिस ने जांच शुरू कर दी
है। यह महिला टीचर एडब्ल्यूएचओ सोसायटी में रहती हैं। बुधवार को वह
स्कूल गई थीं। उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रा क्लास होने के कारण वह शाम 4
बजे स्कूल से घर जा रही थीं। उनके साथ उनका साढ़े छह साल का बेटा भी था।
जैसे ही दोनों सीनियर सिटीजन सोसायटी के पास पहुंचे, पीछे से आए दो बदमाशों
ने बाइक उनकी स्कूटी के आगे लगा दी। टीचर ने स्कूटी की स्पीड धीमी की, तो
बदमाशों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। फिर बदमाश मां-बेटे को पीटने के
बाद लूटपाट कर फरार हो गए। सीओ फर्स्ट डॉ. अरुण कुमार सिंह का कहना है कि
लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
|
|
|
|