नोएडा। उच्चतम न्यायालय के फैसले पर किसानों के बवाल को लेकर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह से \'जय हिन्द जनाब ने बातचीत की। जिलाधिकारी ने स्पष्टя किया कि हर हालात में कानून का पूरा पालन होगा।
श्री सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के
फैसले को हर नागरिक मानते हैं और उसका सम्मान भी करते हैं। ऐसा हो सकता है
कि फैसला आते ही कुछ त्वरित प्रतिक्रिया हो लेकिन किसानों के पास अब भी
विकल्प खुला है। वे इस भूमि अधिग्रहण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक
बेंच (पांच जजों वाली पीठ) में जा सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि यदि
किसान बिल्डरों की साइट पर हंगामा करते हैं तो उन्हें समझाया जाएगा और मुझे
पूरी उम्मीद है कि वे बात को समझेंगे। नहीं तो किसी भी व्यक्ति को कानून
हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। तालाबों पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए
कब्जों के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश
दे दिए गए हैं। सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने इलाकों मेें ऐसे स्थान चिन्हित
कर रहे हैं जहां पर तालाबों को खत्म कर अवैध निर्माण किया गया है। चिन्हित
होने के बाद प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा। वहीं, अवैध कब्जों पर
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की ओर से हमें समय-समय पर सूचनाएं मिलती रहती
हैं जिनपर कार्रवाई की जाती है। प्राधिकरण द्वारा पुलिस फोर्स मांगे दिए
जाने पर उन्हें पुलिस फोर्स उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि
भूमाफियाओं को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
|