नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की 3 दिवसीय यात्रा पर तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर चीन के शियान पहुंचें। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर पीएम के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। होटल पहुंच कर थोड़ी देर बाद पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले दिन के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए होटल से निकल चुके हैं और पीएम सबसे पहले टेराकोटा म्यूजियम पहुंचे।
चीन
पहुंचे पीएम मोदी, आज होगी जिनपिंग से मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सुबह 4 बजे चीन पहुंच गए। चीन के शियान एयरपोर्ट पर उनका जोर शोर से स्वागत
किया गया। मोदी तीन देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। अगले दो
दिनों तक चीन में पीएम मोदी का बेहद व्यस्त कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री
मोदी अपनी यात्रा के दूसरे दिन बीजिंग और तीसरे दिन शंघाई शहर में होने
वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी
जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की
बातचीत होगी। टेराकोटा वॉरियर्स संग्रहालय का दौरा करने के बाद पीएन \'द
शिंगशान मंदिर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों में भी पीएम मोदी को लेकर खासा
क्रेज दिखा। मोदी ने लोगों का न केवल अभिवादन किया, बल्कि उनसे हाथ भी
मिलाया। मंदिर पहुंचने पर मोदी ने सिर झुकाकर देवता को प्रणाम किया। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना भी की।
|
|
|
|