नोएडा। जनहित मोर्चा की बैठक नोएडा संयोजक अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नगार के सैक्टर 33 स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में नोएडा टोल ब्रिज कम्पनी द्वारा टोल टैक्स हटाने की मांग पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिये जाने पर भारी असंतोष व्यक्त किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री
नवाब सिंह नागर ने कहा कि नोएडा टोल ब्रिज कम्पनी जनता की भावनओं के साथ
खिलवाड़ कर रही है, और टोल टैक्स के रूप में अवैधानिक लूट को बन्द करने को
तैयार नहीं है जिससे कम्पनी के विरूद्ध जनभावना भड़क सकती है। जनहित मोर्चा
डीएनडी पर निर्णायक लड़ाई लड़ेगा और इसबार व्यापक तैयारी की जायेगी। बैठक
में तय किया गया कि नौएडा प्राधिकरण इस कम्पनी में हिस्सेदार है इसलिये
प्राधिकाण भी इस अन्याय में बराबर का दोषी है। अभी पिछले सप्ताह नोएडा के
चेयरमैन रामा रमन ने दो समितियां जांच के लिये गठित की है, उनमें स्टाम्प
एवं जमीन के उपयोग की जांच कराने की बात की गई है, जबकि कम्पनी को किये गये
अनुबन्ध/ एग्रीमेंट की जांच आवश्यक थी साथ ही विशेष ऑडीटर से जांच करानी
चाहिये थी, जिससे कम्पनी के घोटाले का पता चलता। सर्व प्रथम नोएडा चेयरमैन
से मिल कर अनुबन्ध में की गयी साजिश एवं कम्पनी की विशेष ऑडिट जांच करने की
मांग की जायेगी उसके बाद मोर्चा अगली रणनीति तय करेगा। बैठक में अनिल
गुप्ता, मनोज कटारिया, साकेश शर्मा, दीपक विग, अमित त्यागी, गोपेश
गोस्वामी, रमेश गोयल, जगवीर खटाना, उदयवीर यादव, दिनेश यादव, राकेश राघव,
राहुल शर्मा, रोहित अवाना, अशोक लोहिया, राजीव जोशी, कमल अवाना, सुनील
नागर, रविन्द्र त्यागी, संदीप तायल, अशोक पहलवान, कालीदास शर्मा आदि मौजूद
रहे।
|