नोएडा। गर्मी में बिजली आपूर्ति को लेकर किस तरह से निपटा जाए इस मामले पर बीते दिन बिजली निगम अधिकारियों के साथ यूपीपीसीएल के एमडी एपी मिश्र ने विडियों कांफ्रेंसिग के जरिए रणनीति बनाई। श्री मिश्रा ने कहा कि बिना मीटर के गांव में बिजली चोरी किसी भी कीमत पर रुक नहीं सकती है। ऐसे में जरूरी है कि गांव में सौ फीसद बिजली मीटर लगवाने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, क्योंकि जिन गांव में पहले बिजली की खपत बहुत अधिक थी।
बिजली का मीटर लगने के बाद वहां पर खपत
बहुत कम हो गई है। इससे स्पष्ट होता है कि गांव में बिजली की चोरी बहुत
अधिक हो रही थी। प्रदेश सरकार भी बिजली चोरी रोकने के लिए पूरी तरह से
प्रतिबद्ध है। ऐसे में जरूरी है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के
लिए (यूपीपीसीएल) प्रत्येक अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंता इस काम को
पूरी निष्ठा के साथ पूरा करायें। वह प्रदेश भर के सभी अधीक्षण अभियंता और
अधिशाषी अभियंताओं से गर्मी में बिजली की तैयारियों को लेकर विडियो
कांफ्रेंसिंग के जरिये जायजा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी अधीक्षण
अभियंता को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार की योजना है कि वर्ष 2016 से सभी
महानगरों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। 22 घंटे बिजली नगरों को दी
जाएगी। गांव में यह आपूर्ति 16 घंटे की होगी। ऐसे में इस आपूर्ति के
लिए प्रत्येक जिला पूरी तरह से तैयार रहे। ऐसे में जिस प्रकार का
इंफ्रस्ट्रक्चर की आवश्यता है। उसकी तैयारियों को समय से पहले पूरा कर लिया
जाए। इसके बाद किसी भी प्रकार की दिक्कतों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
|