साहिबाबाद। एनएच-24 के चौड़ीकरण का काम अब जल्द शुरू की जाएगी। कई सालों से इस नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण का काम अधर में लटका था। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसपर मुहर लगाते हुए कहा कि जल्द ही गाजियाबाद को 16 लेन का हाइवे मिलने जा रहा है। अगले एक वर्ष में हाइवे चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही एनएच-24 पर जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि
केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को सड़कों के विकास के लिए 70 हजार करोड़
रुपये देना तय किया है। इस राशि का सबसे अधिक लाभ गाजियाबाद और नोएडा के
इलाकों को मिलेगा। अगर यह राशि भी कम पड़ती है तो सरकार 10 हजार करोड़ का
अतिरिक्त पैकेज भी दे सकती है। उन्होंने कहा कि अगले माह से काम शुरू होगा,
जिसे एक साल में पूरा किया जाएगा। प्रदेश की सभी सड़कें आरसीसी होंगी।
|