नई दिल्ली। फर्जी डिग्री विवाद मामले में दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। अब दिल्ली बार काउंसिल ने उनकी डिग्री को जांच के बाद फर्जी माना है।
साथ ही काउंसिल ने दिल्ली पुलिस के पास एक
शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मामले में आईपीसी के तहत अपराधों की जांच
करने और उसकी रिपोर्ट 28 मई तक काउंसिल में दाखिल करने के लिए कहा गया है।
दिल्ली बार काउंसिल के सेक्रेट्री पुनीत मित्तल ने काउंसिल की ओर से 8 मई
को लिए गए फैसले के आधार पर ये कंप्लेंट दर्ज कराई। फर्जी डिग्री विवाद
मामले में दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर बुरी तरह फंसते नजर आ
रहे हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया से एफिलिएटेड यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री
और ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। इसके बाद काउंसिल ने तोमर की
बीएससी की डिग्री और मार्क शीट्स की जांच के लिए 7 मार्च 2015 को डॉ. राम
मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी को एक लेटर भेजा।
|