नोएडा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश का भविष्य हैं। उनकों हृष्ट-पुष्ट बनाना और शिक्षा प्रदान करना समाज के प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। इसलिए जिस क्षेत्र में कुपोषित बच्चे हैं, उनको कुपोषण से बाहर निकालने के लिये सभी को अपने अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए। ताकि कल का भारत महाशक्ति बन सकें।
श्री
सिंह नगर मजिस्टे्रट कार्यालय परिसर में नोएडा शहर की बाल विकास परियोजना
कार्यक्रम विभाग के तत्वाधान में आयोजित राज्य पोषण मिशन के कार्यक्रम में
अपने उद्गार व्यक्त करते हुये ऑगन वाड़ी कार्यकत्री एवं सुपरवाईजर, सीडीपीओ
एवं मैडिकल स्टाफ के अधिकारियों कर्मचारियों को कुपोषित बच्चों को उससे
मुक्त करने के लिये प्रेरित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने समस्त ऑगनवाड़ी
कार्यकत्री एएनएम को प्रेरणा देते हुये उनका आहवान किया कि ईश्वर ने उन्हें
वात्सल्य का ऐसा वारदान प्रदान किया है कि वे ही बच्चों के प्रति
संवेदनशील होकर उन्हें हस्ट-पुष्ट बनाने में अपना योगदान दे सकती है। अत:
सभी कार्यकत्री उनके केन्द्र पर जो भी बच्चें आते है वे अधिकतर गरीब
परिवारों के है और वे भावी भारत है सभी इस महत्व को समझे और उन सभी को अपने
बच्चों की तरह समझकर सरकार के माध्यम से जो पुष्टहार उनके लिये तथा
गर्भवती महिलाओं के लिये उन्हें प्राप्त कराया जा रहा है उसे पूर्ण
ईमानदारी के साथ सभी में वितरण करें ताकि सभी कुपोषित बच्चें इससे मुक्त हो
सकें। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं को भी मानकों के अनुरूप पुष्टाहार
का वितरण भी सुनिश्चित कराया जाए। उन्होनें इस अवसर पर सभी को यह भी
जानकारी दी कि सरकार के द्वारा 19 वर्ष तक के गरीब बच्चों का नि:शुल्क ईलाज
कराया जा रहा है और इसमें किसी प्रकार की धन की कमी भी नहीं है इस योजना
की जानकारी किसी भी ऑगनवाडी कार्यकत्री को नहीं पायी गयी। श्री सिंह ने कहा
कि वर्ष में दो बार डाक्टर्स की टीम द्वारा उनके केन्द्र पर पहुंचकर
बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और उसमें जो गम्भीर बीमारी से
ग्रसित होते है उनका ईलाज सरकार द्वारा पीएचसी, जिला चिकित्सालय एवं मेरठ
मेडिकल कालेज तथा अन्य सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क कराने की व्यवस्था है
इस योजना की जानकारी सभी बच्चों के माता-पिता को दी जाए।
|
|
|
|