नोएडा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने नोएडा का दौरा किया। इस बीच उनका दो स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं कद्दावर नेता अनिल यादव के सेक्टर-62 स्थित कार्यालय पर फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया।
सपा सरकार प्रदेश में जन कल्याणकारी कार्य
कर रही है। जिससे आगामी 2017 विधानसभा चुनाव में दोबारा से पार्टी पूर्ण
बहुमत प्राप्त कर दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और
कहा कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नही है। लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो
चुनाव के समय पर लोगों को भावुक करने के लिए ऐसे मुद्दे लाते हैं। जो वे
पूरे ही नहीं कर पाते। श्री चौधरी ने कहा कि अब तक समाजवादी पार्टी ने
जो अपनी घोषणा पत्र में वादे किए थे वे लगभग पूरे कर चुकी है। एक या दो ऐसे
वादे हैं जिनको पूरा करने के लिए पार्टी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिस
तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को मदद की है। उस तरह से अब तक कोई
भी पार्टी निकल कर आगे नहीं आई है। सभी दल किसानों के हितैशी तो बन रहे हैं
लेकिन उनके लिए कुछ करने को तैयार नहीं हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने
किसानों कि मदद के लिए उन्हें तत्काल सहायता धनराशि प्रदान की है। इस
दौरान उनके साथ राजीव चौधरी, गौतमबुद्घ नगर के जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान,
नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, धर्मवीर डबास, राजेश अवाना, अलाउद्दीन
अब्बासी, शिवराम यादव, ओमपाल राणा, राघवेन्द्र दूबे, रेशमपाल अवाना, अफाक
आलम समेत दर्जनों सपाई मौजूद थे।
|